Introduction
एक middle क्लास परिवार हमेशा महंगाई से जूझता रहता है और किसी गरीब का तो बहुत बुरा हो जाता है परंंतु अमीर लोग महंगाई से नहीं डरते और नहीं उन्हें कोई परेशानी होती है। इसीलिए नहीं की वो आमिर है उनके पास ज्यादा पैसे है बल्कि इसलिए की वो लोग जानते है की महंगाई का कैसे सामना करते है। आज मै आपको अमीर लोग महंगाई से बचने के लिए जो तरीके अपनाते है उन्ह तरीके को आज मैं आपको बताऊंगा। पिछले २ सालो में कोरोना महामारी के कारण income तो जैसी थी वैसे है परन्तु पेट्रोल और डीज़ल के दाम २० रुपये से भी ज्यादा बढ़ गया है इसी कारण मै आपको कुछ तरीके बताऊंगा जिससे आपको महंगाई की कोई चिंता नहीं होंगी।
महंगाई से बचने के लिए Income बढ़ाये
महंगाई से बचना मुंकिन नहीं है उससे अच्छा अगर कोई अपनी Income को बढ़ाये तो उसे महंगाई से उतना कोई ख़ास फरक नहीं पड़ेगा इसीलिए हमें अपनी Income बढ़ाने पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए अगर हम Income बढ़ाना चाहते है तो उसके बहुत तरीके है जिसमे आप अपना थोड़ा वक्त लगाकर अच्छी income कर सकते परन्तु कई लोगो के पास थोड़ा सा भी वक्त नहीं होता ऐसे में आपको शेयर मार्केट में Dividend देने वाले स्टॉक्स खरीद कर एक अच्छी passive income बना सकते है। जिससे आपको किसी की तरह हर बार income देंगे। परन्तु इसे करने आपको शेयर मार्किट की अच्छी खासी जानकारी होनी आवश्यक है। अगर आप किसी के सलाह पर कोई शेयर लेते हो तो आपके पैसे दुब सकते है इसीलिए आपको पहले शेयर मार्किट की अच्छी जानकारी प्राप्त करने के बाद ही आपको पैसे लगाने चाहिये। महंगाई से बचने का सिर्फ यही तरीका है आप income बढ़ायो या तो कोई passive income तैयार कीजिये।
Tags:
Investment