Share Market का संपूर्ण ज्ञान -Share market Basic knowledge in hindi | Share market basics for beginners in hindi

सामग्री तालिका

    Share Market एक बहुत अच्छा पैसे कमाने का साधन है। अमीर लोग हमेशा इस साधन का इस्तेमाल कई प्रकार से करते है।  आम लोगो को यह बहुत risky लगता है इसीलिये वह ज्यादा Share Market से दुरी बनाना पसंद करते है। हां , Share Market बहुत risky है परन्तु उन्ह लोगो के लिए जो इसके बारे में बहुत कम जानकारी रखते है। बहुत से ऐसे लोग जिन्होंने share market से कमाया है। उन्हे में और आम लोगो में एक ही अंतर है की आम लोगो को शेयर market के बारे में लगभक कोई जानकारी नहीं थी। इसी कारण से वह शेयर market से पैसे नहीं कमा सके। इसीलिए मैं आपको शेयर market के बारे में Basics {getButton} $text={Download} $icon={Download} बताने जा रहा हु।

    {tocify} $title={Table of Contents}

         Table Of Contents

    1. शेयर मार्केट क्या है ? | What is Share market in hindi ?
    2. Stock exchange क्या है ? | What is stock exchange in hindi ?
    3. Nifty और Sensex क्या है ? | What is Nifty and Sensex in hindi ?



     

    शेयर मार्केट क्या है ? | What is Share market in hindi ?


    Share market एक ऐसा market है जहां आप किसी भी कंपनी के शेयर खरीद या बेच सकते है। किसी भी कंपनी का शेयर खरीदने का मतलब है की आप उस कंपनी के हिस्सेदार बन जाते है। 
    Example : कल्पना कीजिये की आप आपने घर के पास जो सब्जी मंडी है आप वहा सब्जी लेने जा रहे है। जब आप सब्जी मंडी बहुचे तो आप को सिर्फ दो बड़ी दुकाने दिखी परन्तु उन्ह दो दुकान में सभी प्रकार की सब्जी मिलती है आप दोनों में से किसी एक दुकान पर गए और आपको जो सब्जी जाहिए वह ली और घर आ गए। 
    ऊपर दिए गए उदाहरण में सब्जी मंडी यानी share market है। 

    Stock exchange क्या है ? | What is stock exchange in hindi ?


    Stock exchange यानी शेयर market की ऐसी जगह जहा आप आपने पैसे के बदले शेयर खरीद सकते है। भारत में दो बड़ी stock exchange है जिसे BSE (Bombay Stock Exchange) और NSE (National Stock Exchange) कहा जाता है। ऊपर दिए गए उदाहरण में जो दो बड़ी दुकाने है उसे आप stock exchange समझ सकते है।

    Nifty और Sensex क्या है ? | What is Nifty and Sensex in hindi ?


    Nifty यानी national stock exchange का एक हिस्सा है जो भारत की सबसे बड़ी कंपनी या के 50 कंपनी पर नजर रखती है इसमें Reliance, Infosis, Asian Paints जैसी कंपनी होती है। 
    Sensex यानी BSE Bombay Stock Exchange का हिस्सा है जो भारत की सबसे बड़ी ३० कंपनी की सूची रखता है जो कंपनी NSE में है उन्ही में से ३० कंपनी Sensex में होती है। Nifty और Sensex में कंपनी की सूचि निर्धारित नहीं होती है जो कंपनी अच्छी Growth करती है उसे सूचि में रखा जाता है और जो अच्छी growth नहीं कर पाती वह सूचि से बाहर हो जाती है। 
    आपको शेयर कैसे खरीदते है, कैसे बेचते है, Demat Account कैसे खोलते है, Share Market कैसे काम करता है, और भी बहुत से प्रश्नो का उत्तर आपको निचे दिए गए वीडियो में मिल जायेगा। 
      
     

    एक टिप्पणी भेजें

    और नया पुराने