२०२१ जैसे आईपीओ से भरा हुआ था उसी तरह २०२२ भी आईपीओ से भरा हुआ है। परन्तु एक ऐसी कंपनी है जिसमे निवेश करने के लिए खुद उस कंपनी के ग्राहक भी इंतज़ार कर रहे है वो कंपनी है LIC (Life Insurance Corporation Of India) जब से LIC ने निर्धारित किया की आईपीओ का १०% पॉलिसी धारको को मिलेंगे तब से सभी निवेशक और पॉलिसी धारक बहुत उत्सुक है। परन्तु एक पॉलिसी धारक के रूप में LIC के आईपीओ में निवेश कैसे करे यह हम जानेंगे।
२. आपके पास एक Demat Account होना चाहिए।
जैसे की आपको पता है कोई भी शेयर खरीदने के लिए एक Demat Account की जरुरत होती है। अगर आप के पास Demat Account नहीं है। तो आप किसी भी platform से अपना acconut खोल सकते है। आप चाहे तो मेरे दिए गए upstox के लिंक से भी अकाउंट खोल सकते है। Free Demat account opening link
PAN CARD को LIC पॉलिसी खाते से लिंक कैसे करे ?
अगर आपको यह नहीं पता की आपका PAN कार्ड से Policy Account लिंक है या नहीं तो आप निचे दिए गए लिंक पर जा कर status check कर सकते है।
Status Check :- https://linkpan.licindia.in/UIDSeedingWebApp/getPolicyPANStatus